रे पुलिस ने जखबड़ में 4 युबको को 11.11 ग्राम चिट्टे के साथ दबोच , - Smachar

Header Ads

Breaking News

रे पुलिस ने जखबड़ में 4 युबको को 11.11 ग्राम चिट्टे के साथ दबोच ,

 रे पुलिस ने जखबड़ में 4 युबको को 11.11 ग्राम चिट्टे के साथ दबोच ,

मामला किया दर्ज । फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /


जिला पुलिस प्रमुख नूरपुर अशोक रत्न के निर्देशों पर चिट्टा तस्करों की कमर तोड़ने के उद्देश्य से पुलिस द्बारा छेड़े गए अभियान को लगातार सफलता मिलती जा रही है ।

इसी के तहत जहां बीते कल रैहन के तहत पड़ते भराल के एक युबक को 7.24 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा गया ।

तो वहीं शनिबार सुबह करीब 3 बजे पुलिस चौकी रे की टीम ने जखबड़ में 4 युबको को 11.11 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है ।

इस बारे जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी रे भजन जरियाल ने बताया शनिबार सुबह करीब तीन बजे जखबड़ में पुलिस द्बारा नाका लगाया हुआ था ।

इस दौरान जागीर की तरफ से आती स्विफ्ट गाड़ी नम्बर एचपी 68ए 2420 को रोककर तलाशी ली गई तो उसने से 11.11 ग्राम हीरोइन जनिकी चिट्टा बरामद किया गया।

जिस पर पुलिस ने गाड़ी में बैठे चार युबको में अश्बनी कुमार पुत्र जैसी राम निबासी ज्बाली ,बिबेक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निबासी हरसर ,अतुल धीमान पुत्र सतीश कुमार निबासी नगरोटा सूरियाँ ब परमजीत पुत्र सुखदेब निबासी ज्बाली को हिरासत में लेकर आगामी कार्यबाही शुरू कर दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं