जिभी से सुंदरनगर वाय पंडोह-चैलचौक मार्ग बहाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिभी से सुंदरनगर वाय पंडोह-चैलचौक मार्ग बहाल

 जिभी से सुंदरनगर वाय पंडोह-चैलचौक मार्ग बहाल


कुल्लू, 
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए आज यहां कहा कि जिभी से सुन्दरनगर वाया औट, पंडोह, चैलचौक मार्ग पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिभी से जो पर्यटक घर वापस जाना चाहते हैं वह जिभी से औट, पंडोह से वाया चैलचौक होते हुए सुन्दरनगर रवाना हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। आपदा के समय किसी भी प्रकार की सहायता के लिए पर्यटक 1077 नंबर पर कॉल कर सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं