मंडी में देवताओं के मंदिरों का न करें अधिग्रहण - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी में देवताओं के मंदिरों का न करें अधिग्रहण

 मंडी में देवताओं के मंदिरों का न करें अधिग्रहण 


सर्व देवता सेवा समिति एवं कारदार संघ जिला मण्डी की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष शिव पाल शर्मा की अध्यक्षता में देव सदन कांगणी में आयोजित की गई इस बैठक मे कारदारों द्वारा मांग रखी गई की जहा जहा धर्म स्थल है और इसके इर्द गिर्द में जो भूमि खाली पड़ी है जिसे कोई भी समुदाय उस भूमि में छेड़ छाड़ न करें ना ही कोई अवैध निर्माण कार्य किया जाए और देवताओं के मंदिरों का अधिग्रहण न किया जाए l बैठक में समस्त कारदारों ने मांग रखी कि जब से सरदार वल्लभभाई पटेल महाविधालय के नजदीक प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य चला हुआ है उस समय से देवी देवताओं को शिवरात्रि के दौरान पडल में बैठने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है गत वर्ष पडल मैदान की पेड़ियों में देवताओं को बैठाने के लिए अस्थाई स्थान बनाया गया था उसमे कुछ देवी देवता बैठाए गए थे कारदारों ने मांग रखी की सरकार व प्रशासन देव संस्कृति को देखते हुए स्थाई स्थान देवताओं को आवंटित किए जाए । वहीं सीमति के अध्यक्ष शिव पाल ने कहा कि इन मांगों को पहले भी कारदार उठा चुके हैं उन्होंने सरकार प्रशासन से इन समस्त मांगों को पुरा करने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं