चंद्रताल से आज शेष फंसे पर्यटकों का किया जाएगा रेस्क्यू - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंद्रताल से आज शेष फंसे पर्यटकों का किया जाएगा रेस्क्यू

 चंद्रताल से आज शेष फंसे पर्यटकों का किया जाएगा रेस्क्यू  


 चंद्रताल में फंसे 300 लोगों में से 7 लोगों का स्वास्थ्य ठीक नही होने की वजह से मंगलवार 11जुलाई को इन 7 लोगों को भारतीय वायु सेना के चॉपर से कुल्लू भुंतर एयरपोर्ट लिफ्ट किया गया। शेष फंसे हुए लोगों का वाया कुंजम टॉप होते हुए सड़क मार्ग से वापिस काजा लाने के लिए रेस्क्यू टीम अभी अभियान में जुटी हुई है। मंगलवार को उपमंडल काजा के प्रशासन व बीआरओ टीम के साथ ग्राम पंचायत लोसर के प्रधान श्रीमती रिंगचेन डोलमा भी अपने बेटे तेंजिन के साथ चंद्रताल में अपने निजी वाहन लेकर रेस्क्यू अभियान के लिए रवाना हुए। करीब 40 लोगों का रेस्क्यू दल जिसमें पंगमो और लोसर गांव के युवा के अलावा स्पीति के अन्य गांव से युवा शामिल है उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर शाम तक शेष बचे हुए अवरुद्ध 8 किलोमीटर के मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ के कर्म योद्धा व मशीनरी युद्ध स्तर पर जुटी हुई थी , लेकिन विपरीत हालात के चलते मार्ग बहाली का कार्य रोकना पड़ा। 12 जुलाई बुधवार को सुबह रास्ता बहाली के कार्य को पुनः अंजाम देगी। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि शेष फंसे 293 लोगों को वाया कुंजम दर्रा सड़क मार्ग बहाल होते ही रेस्क्यू कर सुरक्षित बुधवार को काजा पहुंचाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं