कॉमेंसियन वंशिका शर्मा ने उत्तीर्ण की GATE-2023 परीक्षा |फतेहपुर वलजीत ठाकुर
कॉमेंसियन वंशिका शर्मा ने उत्तीर्ण की GATE-2023 परीक्षा |फतेहपुर वलजीत ठाकुर
कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल देहरी तहसील फतेहपुर जिला काँगड़ा हिमाचल प्रदेश के लिए यह बहुत हर्ष की बात है कि कॉमेंसियन वंशिका शर्मा ने GATE-2023 परीक्षा उत्तीर्ण करके इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) (आई आई टी) मंडी में एम्. टेक. बायोटेक्नोलॉजी बॉय रिसर्च (M. Tech. Biotechnology by Research) में प्रवेश पात्रता हासिल करके अपना एवं अपने विधालय का नाम रोशन किया है । वंशिका ने अपनी बी. टेक. (B.Tech.) की पढ़ाई कॉलेज ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, नेरी, हमीरपुर से की है। इसी दौरान वंशिका ने AIIMS की भी परीक्षा पास कर ली थी। इससे पहले वंशिका शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कॉमेंट मेंसा पब्लिक स्कूल देहरी से हासिल की है। कॉमेंसियन वंशिका शर्मा को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए स्कूल के प्रबंधक निदेशक श्री वासु सोनी व प्रबंधक निदेशिका श्रीमती पूनम सोनी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति महाजन ने उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापक वर्ग के बेहतरीन मार्ग दर्शन को दिया।
कोई टिप्पणी नहीं