हरसर के दंगल में दो बड़ी मालियां 2-2 लाख रुपए की रखी गई - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरसर के दंगल में दो बड़ी मालियां 2-2 लाख रुपए की रखी गई

 हरसर के दंगल में दो बड़ी मालियां 2-2 लाख रुपए की रखी गई 


( ज्वाली रतिक्ष कुमार )
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हरसर में 1-2 जून को दो दिवसीय लखदाता पीर पातशाह दंगल का आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा ।


मेला कमेटी हरसर के अध्यक्ष ध्यान सिंह सहित कोषाध्यक्ष व महासचिव जगरूप सिंह ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर

  11 मई को शिव मंदिर घाड़ में 11 बजे समस्त सदस्यों की बैठक बुलाई गई है। 


इस बैठक में मेले में होने वाली तैयारियों के विषय में चर्चा होगी। इस दो दिवसीय मेले में 1 जून को स्थानीय पहलवानों की कुश्तियां होंगी जबकि 2 जून को आमंत्रित किए गए नामी-गिरामी पहलवानों की कुश्तियां करवाई जाएंगी।


 उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल के अलावा बाहरी नामी अखाड़ों से नामी-गिरामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है तथा कुश्तियां काफी रोचक होंगी। उन्होंने कहा कि बड़ी दो मालियां 2-2 लाख रुपए की रखी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं