ज्वाली बाजार चले टैंपू में रखी पराली में लगी आग, बड़ा हादसा होते होते टला - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली बाजार चले टैंपू में रखी पराली में लगी आग, बड़ा हादसा होते होते टला

 ज्वाली बाजार चले टैंपू में रखी पराली में लगी आग, बड़ा हादसा होते होते टला


( ज्वाली रतिक्ष कुमार )

ज्वाली उपमंडल के अन्तर्गत दोपहर समय रैस्ट हाउस के पास सड़क पर चले ट्राले ( छोटा हाथी ) में रखी पराली में अचानक आग की लपटे निकलने लगी देखते ही देखते अफरातफरी का माहौल हो गया क्योंकि ट्राले के पास दुकानें व वाहन भी थे। अग्नि शमन विभाग को सूचित किया गया तो वहीं बिना समय गवांए अग्नि शमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया । इस बारे में के ट्राला चालक का कहना है कि मुझे नहीं पता कि यह आग कैसे लगी ।

ज्वाली अग्नि शमन विभाग के प्रभारी राजिन्द्र कुमार ने बताया कि HP 54C 1196 में लोड पराली में अचानक आग लगने से पराली जल कर राख हो गई जिसमें मौके पर अग्नि शमन विभाग फायरमैन संजय कुमार , सुरेन्द्र सिंह व चालक राकेश कुमार द्वारा कड़ी मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में तकरीबन 20 हजार का नुक़सान हुआ है व बचाई सम्पत्ती 4 लाख टैम्पो no hp54c 1196 नाम सरताज सिंह सुपुत्र लेख राज Ro vpo मकडाहन ज्वाली जिला कांगड़ा ।

कोई टिप्पणी नहीं