प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के दिन धारा 144 रहेगी लागू - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के दिन धारा 144 रहेगी लागू

प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के दिन धारा 144 रहेगी लागू


नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की पृष्ठभूमि में दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. मोदी के शपथ ग्रहण से पहले नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की पृष्ठभूमि में तैयारियां हो चुकी हैं. भारी पुलिस बल भी तैनात है

इस बीच आज संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए के घटक दलों की अहम बैठक हुई. इस मौके पर नरेंद्र मोदी को एनडीए का संसदीय नेता चुना गया. देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी बीजेपी नेता अमित शाह की मौजूदगी में एनडीए के हर दल के प्रमुखों के साथ नड्डा के आवास पर बैठक हुई. इस बैठक में अकाउंट शेयरिंग और कैबिनेट पर चर्चा हुई. एनडीए में आज पूरे दिन बैठकों का दौर चला. इसके बाद कल एनडीए के खाता आवंटन का फॉर्मूला तय होगा.

एनडीए के लिए अकाउंट शेयरिंग फॉर्मूले पर फैसला लेने का कल आखिरी दिन है. एनडीए द्वारा जल्द ही काम पूरा कर लिया जायेगा. महाराष्ट्र से कुछ सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मौका मिलने की संभावना है. इसमें शिवसेना और एनसीपी अजित पवार गुट के नेताओं को भी मौका मिलने की संभावना है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का अकाउंट शेयरिंग फॉर्मूला कल शाम तक सबके सामने आने की संभावना है।

एनडीए के लिए अकाउंट शेयरिंग फॉर्मूले पर फैसला लेने का कल आखिरी दिन है. एनडीए द्वारा जल्द ही काम पूरा कर लिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं