14 जून को सरकाघाट उपमंडल के ज्वाली में होगा मॉक अभ्यास
14 जून को सरकाघाट उपमंडल के ज्वाली में होगा मॉक अभ्यास
सरकाघाट 13 जून-
हिमाचल में पिछली बरसात से हुई भारी तबाही से सबक लेते हुए सरकार ने मॉनसून सीजन में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसी के तहत उपमण्डल सरकाघाट में 14 जून को मॉक अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बताया कि इसका उद्देश्य उपमण्डल में भूस्खलन, बादल फटने और अचानक बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए तत्परता दिखाने और तवरित प्रतिक्रिया के रूप में कया कया कदम उठाने हैं उनको बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल के लिए सरकाघाट की ग्रांम पंचायत पटड़ीघाट के ज्वाली गांव को चुना गया है क्योंकि यह आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है तथा गत वर्ष भी यहाँ भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी।
उन्होंने बताया कि माकड्रिल में भूस्खलन, बादल फटने से हुई तबाही जैसा परिदृश्य बनाया जाएगा तथा सभी इस अभ्यास में सक्रिय तौर पर भाग लेंगे। कहा कि मॉकड्रिल महत्वपूर्ण है क्योंकि आपदा की स्थिति में धरातल स्तर पर सभी विभागों में पूरी तरह समन्वय स्थापित होना आवश्यक है।
इस मौके पर एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते सभी विभाग उनके विभागों के पास उपलब्ध संसाधनों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे इन संसाधनों का उचित प्रयोग कर, आपदा के दौरान लोगों के जानमाल की सुरक्षा संबंधी प्रभावी कदम उठाए जा सके।
उन्होंने कहा कि मॉक अभ्यास में पुलिस, होमगार्ड व अग्निशमन विभागों सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जलशक्ति, वन विभाग आदि हिस्सा लेंगे। कहा कि मॉकड्रिल प्रभावी आपदा, घटना प्रतिक्रिया योजना और कमियों को दर्शाने में बहुत प्रभावी होगी।
उन्होंने आम जनता से यह अनुरोध किया कि वे इस मॉक अभ्यास के दौरान घबराएं नहीं और जिला प्रशासन के साथ सहयोग करें।
इस अवसर पर तहसीलदार सरकाघाट मुनीश, नायब तहसीलदार सरकाघाट धीरज शर्मा, नायब तहसीलदार ढलवान जगदीश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (कार्यकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी) सरकाघाट डॉ देसराज, रेंज वन अधिकारी सरकाघाट रजनी राणा, रेंज वन अधिकारी बल्द्वाड़ा, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन विभाग सरकाघाट मेहरचंद, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग विवेक हाजरी, सहायक अभियंता विद्युत विभाग कमलेश गौतम, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संतोष पाठक, उप-निरिक्षक अनील कुमार उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं