पुलिस ने ततवानी में नाकाबंदी के दौरान 17 वर्षीय युवक से 07.67 ग्राम चिट्टा किया बरामद
पुलिस ने ततवानी में नाकाबंदी के दौरान 17 वर्षीय युवक से 07.67 ग्राम चिट्टा किया बरामद
( चंबा जितेन्द्र खन्ना )
आज लगभग 4 बजे चंबा भरमौर NH154A पर ततवानी में नाकाबंदी के दौरान, कुलविंदर सिंह पुत्र परगट सिंह निवासी गांव आबादी भुटनपुरा तपेही डाकघर पतापुर, तहसील और जिला अमृतसर पंजाब उम्र 40 वर्ष और सुमित कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी मोहल्ला पक्काटाला डाकघर, तहसील और जिला चंबा उम्र 17 वर्ष के कब्जे से कुल 07.67 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तदनुसार PS सदर में मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं