सोना चोरी करने वाले के घर से दूसरे दिन बरामद हुआ 45 ग्राम सोना व 7 हजार नकदी
सोना चोरी करने वाले के घर से दूसरे दिन बरामद हुआ 45 ग्राम सोना व 7 हजार नकदी
(नगरोटा सूरियां :प्रेम स्वरूप शर्मा)
नगरोटा सूरियां में 20 तोले चोरी हुए सोने के आरोपी विकास कुमार के घर से पुलिस ने चुराए सोने को बरामद कर लिया है। मंगलबार को पुलिस ने नूरपुर कोर्ट में चोरी के आरोपी को पेश कर रिमांड मांगा। जिस पर कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर के कमरे से बचे हुए करीब 45 ग्राम चोरी हुए सोने के साथ 7 हजार नकदी भी घर से बरामद कर ली।
बताते चले कि नगरोटा सूरियां में रविवार को पंचायत नगरोटा सूरियां के वार्ड नंबर 2 में दिन दिहाड़े में हुई चोरी करने वाले चोर को करीब 10 घंटे के अंदर ही स्थानीय पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी। चोर की पहचान पीड़ित का पड़ोसी विकास कुमार निवासी नगरोटा सूरियां के रूप में हुई थी।
रविबार को पीड़ित परिवार सहित रिश्तेदार के घर गया था। नगरोटा सूरिया पुलिस चौकी प्रभारी अविंद्र कुमार तथा हवलदार विजय कुमार ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सोमवार सुबह पुलिस ने शक के आधार पर विकास से पूछताछ शुरू की तो उससे 16 तोले से अधिक सोना जो कि उसने झाड़ियां में छुपा कर रखा था मौके पर बरामद कर लिया। जबकि बाकी सोना और नगद राशि को मंगलबार को आरोपी के घर से पुलिस ने बरामद कर लिया। एडिशनल एसपी धर्म चंद वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
कोई टिप्पणी नहीं