गहने चोरी करने बाले व्यक्ति को मिला तीन दिन का पुलिस रिमांड, DSP जवाली ने दी जानकारी
गहने चोरी करने बाले व्यक्ति को मिला तीन दिन का पुलिस रिमांड, DSP जवाली ने दी जानकारी
(फतेहपुर वलजीत ठाकुर)
आपको बता दें पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ते एक क्षेत्र के एक घर से एक व्यक्ति ने करीब 20 तोले सोने के गहने उड़ा लिए थे ।
जिसकी रिपोर्ट घर के मालिक ने पुलिस को दी थी ।
जिस पर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाही करते हुए स्थानीय एक व्यक्ति को 16 तोले सोने के गहनों सहित दबोच लिया था ।
जिसे मंगलवार को माननीय न्यायालय नूरपुर में पेश किया गया ।
जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए DSP जवाली बीरी सिंह ठाकुर ने बताया पुलिस ने बीते दिन ही उक्त व्यक्ति से 16 तोले सोने के गहने बरामद कर लिए थे ।
जबकि बाकी के गहने भी उक्त व्यक्ति के घर से बरामद कर लिए गए हैं ।
बताया उक्त व्यक्ति को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है ।
कोई टिप्पणी नहीं