ईलैक्ट्रोनिकस की दुकान से 8 बैटरे और मोटर साइकिल चोरी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार : एस.एच.ओ प्रभजोत सिंह
ईलैक्ट्रोनिकस की दुकान से 8 बैटरे और मोटर साइकिल चोरी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार : एस.एच.ओ प्रभजोत सिंह
बटाला, (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)
ईलैक्ट्रोनिकस की दुकान में से 8 बैटरे और मोटर साइकिल चोरी करने वाले एक व्यक्ति को थाना सिविल लाइन की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.एच.ओ प्रभजोत सिंह ने बताया कि एस.एस.पी बटाला मैडम अश्विनी गोटियाल और डी.एस.पी सिटी अजाद दविन्द्र सिंह के दिशा निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चरण सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी मुर्गी मोहल्ला समीप गुरुद्वारा बाबा श्री चंद ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी ईलैक्ट्रोनिक्स की दुकान डेरा बाबा नानक रोड समीप रेलवे क्रासिंग बटाला में स्थित है। उसने बताया कि उसने अपनी दुकान के साथ एक स्टोर भी बनाया हुआ है जिसमें उसने बैटरियां और एक मोटर साइकिल रखा हुआ है। चरण सिंह ने बताया कि तिथि 18 जून को रात करीब 8 बजे वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था और जब अगले दिन दुकान पर आया तो देखा कि दुकान के स्टोर में से 8 बैटरे और उसका मोटर साइकिल चोरी हो चुका था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चरण सिंह के बयानों के आधार पर केस दर्ज करके उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति नवनीत सिंह निवासी सुनैया को गिरफ्तार करके उसके पास से चोरी किया हुआ मोटर साइकिल, 4 बैटरे और एक ई रिक्शा भी बरामद किया है l
कोई टिप्पणी नहीं