उपायुक्त ने की नाहन के सभी समुदायों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपायुक्त ने की नाहन के सभी समुदायों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील

 उपायुक्त ने की नाहन के सभी समुदायों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील


नाहन, । जिला सिरमौर के नाहन में आज उपायुक्त सुमित खिमटा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा की अध्यक्षता में शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नाहन स्थित सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह बैठक नाहन शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित की गई। बैठक शहर के लोगों में आपसी भाईचारे का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। बैठक में शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी बल दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि नाहन एक ऐतिहासिक शहर है, जोकि सभी समुदायों में आपसी भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने बैठक के माध्यम से नाहन के लोगों से आपसी भाईचारे को बनाए रखने की भी अपील की।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, उपमंडलाधिकारी (ना.) सलीम आजम, उप-पुलिस अधीक्षक रमा कांत ठाकुर, व्यापार मंडल व विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं