दहेज हत्या के आरोपी से शादी के लिए किया मना, बेटी को उतारा मौत के घाट
दहेज हत्या के आरोपी से शादी के लिए किया मना, बेटी को उतारा मौत के घाट
श्वेता शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में मृतका श्वेता के पिता राजेश शुक्ला और उसकी सौतेली मां किरण शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीराम पुरवा से निकल कर सामने आया है।
राजेश शुक्ला और किरण शुक्ला अपनी बेटी श्वेता शुक्ला की शादी एक दहेज हत्या के आरोपी से करना चाह रहे थे और श्वेता लगातार मना कर रही थी. इसी बात से नाराज होकर राजेश शुक्ला, उसकी पत्नी और बेटी ने मिलकर श्वेता की हत्या की साजिश रच डाली.
सोमवार की रात जब श्वेता सो रही थी तभी तीनों लोगों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर उसका गला रेत कर घर के बाहर फेंक दिया. वहीं राजेश शुक्ला ने अपने सगे भाइयों को फंसाने के लिए संपत्ति विवाद का झूठा आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी और उनके नाम तहरीर दे दी. पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश करनी शुरू की और मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की तब चौंकाने वाला मामला सामने आया।
श्वेता शुक्ला के ननिहाल वालों और उसके मामा और नाना से बातचीत से पता चला कि राजेश शुक्ला ने तीसरी शादी की थी और लगातार यह लोग श्वेता को परेशान कर रहे थे. राजेश शुक्ला की पहली शादी की पत्नी छोड़कर चली गई थी और दूसरी पत्नी जो कि श्वेता की मां थी उसकी भी हत्या कर दी थी. तीसरी शादी उसने किरण शुक्ला से की और तभी से यह विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने श्वेता शुक्ला के नाना बृज बिहारी मिश्रा की तहरीर पर राजेश शुक्ला, किरण शुक्ला और खुशी शुक्ला के खिलाफ हत्या सहित तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. राजेश शुक्ला और किरण शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं एसपी के निर्देश पर गठित टीम अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. एसपी विनीत जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या के आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया और घटना की हकीकत से अवगत कराया.
कोई टिप्पणी नहीं