परिचित ने अपने साथियों के संग किया गैंगरेप,चंगुल से बची महिला, ऑटो चालक ने की भी नीयत हुई खराब
परिचित ने अपने साथियों के संग किया गैंगरेप,चंगुल से बची महिला, ऑटो चालक ने की भी नीयत हुई खराब
पहले तो परिचित ने अपने साथियों के साथ विवाहिता महिला संग गैंगरेप किया, उसके चंगुल से बची तो हैवानियत की हदें पार कर दी एक ऑटो चालक ने, मामला हुआ दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह इन्सानियत को शर्मशार करने वाला यह मामला राजस्थान के धौलपुर जिले से उभर कर सामने आया है।24 साल की विवाहित अपने ससुराल से धौलपुर में स्थित अपने ससुराल जा रही थी कि रास्ते में उसे एक परिचित युवक मिला जिसने पीड़िता को कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा। फिर उस युवक ने विवाहिता को अपने साथ बैठाया। इसी दौरान रास्ते में दो अन्य युवक श्याम ठाकुर और कल्लन ठाकुर मिल गए। जो महिला को अपने साथ एक गांव में ले गए और चार दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया गया। इतना ही नहीं श्याम ठाकुर का साला भी वहां पहुंचा जिसने भी पीड़िता के साथ हैवानियत की। हालांकि पड़ोस के लोगों को जब आवाज सुनाई दी तो उन्होंने पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और फिर पैसे देकर वहां से रवाना किया। लेकिन जिस ऑटो में वह लौट रही थी उसके ड्राइवर की भी नियत खराब हुई।
उसने भी पीड़िता के साथ हैवानियत की। मामले को लेकर पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं दी तो अब महिला के पति ने जिला एसपी सुमित के समक्ष परिवार पेश किया। एसपी के आदेश पर महिला थाने में मामला दर्ज हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं