तहसील कार्यलय फतेहपुर में अधिकारी ,कर्मचारी नही समय के पाबंद, - Smachar

Header Ads

Breaking News

तहसील कार्यलय फतेहपुर में अधिकारी ,कर्मचारी नही समय के पाबंद,

 तहसील कार्यलय फतेहपुर में अधिकारी ,कर्मचारी नही समय के पाबंद,

लोग परेशान


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

तहसील कार्यलय फतेहपुर में आदर्श आचार संहिता हटने के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यलय नही पहुंच रहे हैं ।

जिसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है

इस पर लोगों ने सरकार से ऐसे लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है ।

आपकी जानकारी को बता दें शुक्रवार को जब स्थानीय लोगों की शिकायत पर मीडिया ने तहसील कार्यलय का दौरा किया तो सच में ही खुद तहसीलदार ही सबा दस बजे तक कार्यलय नही पहुँच पाए थे ।।

तो वहीं कुछ कर्मचारी भी नदारद पाए गए ।

इतना ही नही पूरे कार्यलयों के पंखे व बिजली के बल्ब भी जलते हुए कर्मचारियों की लापरवाही दर्शा रहे हैं ।


वहीं इस पर जब कार्यलय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निशा देवी के सह बात की तो उन्होंने कहा आज अभी तक तहसीलदार कार्यलय नही पहुंचे हैं कहा चुनावो में ड्यूटी के चलते लेट हुए होंगे ,

वहीं जागीर से कार्यलय में किसी काम को करबाने पहुंचे तरसेम लाल सहित अन्य ने कहा अधिकारी है इनकी मर्जी है जैसे चाहे कर सकते हैं ।

फिर भी सरकार को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही की जानी चाहिए ।

वहीं जब तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा के साथ फोन पर बात की तो उन्होंने कहा चुनावी कार्य के चलते देरी हुई है ।

जल्द ही कार्यलय पहुंच कर लोगों के कार्य कर दिए जाएंगे ।

तो वहीं डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा के साथ फोन पर बात की तो उन्होंने कहा अब चुनाव खत्म हो चुके है जिसके चलते अधिकारीयों ,कर्मचारियों की नैतिक ड्यूटी बनती है कि वह समय पर कार्यलय पहुंच कर लोगों के कार्य निपटाए ।

फिर भी देरी से कार्यलय पहुँचने बाले अधिकारियों व कर्मचारियों से जबाबतलबी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं