सब इंस्पेक्टर जसजीत सिंह ने संभाला सिटी थाना बटाला का चार्ज
सब इंस्पेक्टर जसजीत सिंह ने संभाला सिटी थाना बटाला का चार्ज
शहर में नशा खत्म करना और क्राइम खत्म करना ही मेरा पहला लक्ष्य होगा :--सब इंस्पेक्टर जसजीत सिंह
(बटाला :अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)
पंजाब के लोकसभा इलेक्शन होने के बाद पंजाब में कई पुलिस अफसरों के तबादले होते नजर आ रहे बटाला सिटी की बात की जाए तो पहले थाना सिटी इंचार्ज खुशबू शर्मा का तबादला करके अमृतसर भेज दिया गया और सब इंस्पेक्टर जसजीत सिंह जी को बटाला थाना सिटी का इंचार्ज लगाया गया और सब इंस्पेक्टर जसजीत सिंह ने सिटी थाना का चार्ज संभालते ही नशा तस्करो और समाज विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह बाज आ जाए नहीं तो क्रिमिनल कैटेगरी के लोग सलाखों के पीछे होंगे उन्होंने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि बटाला के एस एस पी श्री अश्विनी गोटीआल के दिशा निर्देश पर बटाला शहर में शांति बनाए रखने के लिए के कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और अच्छे लोगों को थाना सिटी में आने पर उनकी समस्याओं का अच्छे तरीके से हल किया जाएगा और लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी । आगे पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि शहर में अलग-अलग चोंको में नाके लगाए जाएंगे और वाहनों के कागज चेक किए जाएंगे और लोगों से अपील की है कि वह अपने वाहनों के कागज अपने पास रखें और पुलिस के मांगने पर कागज जरुर दिखाएं क्योंकि शहर में बहुत ही वाहन चोरी हो रहे हैं और चोर वाहन चोरी करने के बाद कई तरह के क्राइम करते हैं आगे बटाला सिटी के नव नियुक्त एस एच ओ जसजीत सिंह ने शहरी लोगों से अपील की है कि वह पुलिस का साथ दे ताकि शहर में शांति बनी रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं