करसोग में नशा मुक्ति के संबंध में कर्मचारियों को दिलाई शपथ - Smachar

Header Ads

Breaking News

करसोग में नशा मुक्ति के संबंध में कर्मचारियों को दिलाई शपथ

 करसोग में नशा मुक्ति के संबंध में कर्मचारियों को दिलाई शपथ


नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एसडीएम कार्यालय परिसर करसोग में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए शपथ समारोह का आयोजन उपमंडलाधिकारी नागरिक राज कुमार की अध्यक्षता में किया गया ।

एसडीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि "आज हम एकजुट होकर नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत यह प्रतिज्ञा लेते है कि, हम हमारे समुदाय, परिवार, दोस्तों और स्वयं को नशा मुक्त रखेंगे। हम एक जिम्मेदार भारतवासी के रूप में यह शपथ लेते हैं कि, अपने घर के आस पास के विद्यालयों, महाविद्यालयों, अन्य संस्थानों व समस्त सार्वजनिक व निजी स्थलों पर नशे के दुष्प्रभाव बारे लोगों को हमेशा जागरूक करेंगे। नशे के सेवन से न केवल बौद्धिक और शारीरिक क्षमताओं की हानी होती है,अपितु इसका दुष्प्रभाव परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण पर भी पड़ता है। इसलिए आओ मिलकर अपने देश व प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें। मैं प्रतिज्ञा करता हूं/करती हूं कि, मैं अपने देश और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा/करूंगी"।

गौरतलब है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस का आयोजन हर साल 26 जून को किया जाता है। इसी कार्यक्रम के तहत आज एसडीएम कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष यह कार्यक्रम "साक्ष्य स्पष्ट है : रोकथाम में निवेश करें" थीम पर आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल, नायब तहसीलदार शांता शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं