इन राशियों के प्रेम संबंध में होगी वृद्धि व बनेगें बिगड़े कार्य, जानें आज का पंचांग
इन राशियों के प्रेम संबंध में होगी वृद्धि व बनेगें बिगड़े कार्य, जानें आज का पंचांग
मेष
मेष राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उत्तरार्ध आपके लिए काफी शुभ साबित होगा. उस दौरान आप अपने कार्य क्षेत्र को बेहतर बनाने में सफल रहेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए थोड़ा कष्टकारी हो सकता है. आप मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं, इसलिए अपना खान-पान और दिनचर्या सही रखें. सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों और कनिष्ठों दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा. विदेश से जुड़े लोगों को अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है. भूमि और भवन की खरीद-फरोख्त से लाभ होगा. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. संतान पक्ष से सामान्य सुख और सहयोग बना रहेगा.
वृष
कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा सुखद और लाभकारी साबित होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहेगा और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. महिलाएं पूजा-पाठ या शुभ कार्यों में अधिक समय व्यतीत करेंगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में आर्थिक मामलों में बड़ी सफलता मिलेगी. बाजार में फंसा हुआ पैसा अचानक निकल सकता है. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. हालांकि, किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करते समय सावधानी बरतें और उसे अच्छी तरह से पढ़-समझकर ही हस्ताक्षर करें. परिवार में भौतिक सुख-संसाधनों में बढ़ोतरी होगी. प्रेम संबंधों में आपसी विश्वास बढ़ेगा. रिश्तेदार आपके प्यार पर शादी की मुहर लगा सकते हैं.
मिथुन
शुभ समाचार मिल सकता है. इस दौरान आपको मेहनत और परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. हालांकि, जोश में आकर या भावनाओं में बहकर कोई बड़ा कदम उठाने से बचें. खासकर परिवार के सदस्यों की भावनाओं को नजरअंदाज करने की गलती न करें. आपको अपने करियर और व्यापार दोनों में मनचाही प्रगति देखने को मिलेगी. आमदनी के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा रहेगा, लेकिन खर्चे भी उसी अनुपात में होंगे. सप्ताह के अंत में आप सुख-सुविधा से जुड़ी कुछ महंगी वस्तुएं खरीद सकते हैं. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. आपको अपने लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
कर्क
विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र तो रचेंगे,लेकिन वह उसमें खुद ही फंस जाएंगे. पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद आपको परेशान तो करेगा,लेकिन उसका समाधान भी जल्दी खोज सकते हैं. अपने कौशल से कोई बड़ा काम करके सफलता पा सकते हैं. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत रहेगी. कारोबार में कोई बड़ा अवसर प्राप्त हो सकता है. यदि आप किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा.
सिंह
नौकरी कर रहे जातक अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं. यदि आप नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य में हाथ आजमाना चाहते हैं,तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी. मान सम्मान में वृद्धि होने के कारण आप हर कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको अत्यधिक जिम्मेदारियों वाला काम मिलने से आप थोड़ा परेशान तो होंगे,लेकिन आप उसे धैर्य बनाकर करें तो वह उसे समय से पूरा करने में आप सफल रहेंगे.
कन्या
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आज आपको घर परिवार में जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है. व्यापारिक मामलों में आपको पिताजी से सलाह मशवरा करना होगा. आर्थिक परेशानियों का आज आपको हल मिलेगा. आप अपने आर्थिक और घरेलू जीवन में तालमेल बनाए रखने में कामयाब रहेंगे. मित्रों के साथ आप कहीं घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं. आपको नए व्यवसाय की शुरुआत करना लाभदायक रहेगा,इसलिए आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.
तुला
आपकी संतान और जीवनसाथी के बढ़े हुए खर्चों से आपका बजट डगमगा सकता है, इसलिए आपको उन पर लगाम लगानी होगी. पिताजी आपकी प्रत्येक कार्य में मदद करेंगे. स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आपका स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा,जिस कारण परिवार के सदस्य नाखुश रहेंगे. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपको कामकाज के सिलसिले में किसी पास व दूर की यात्रा पर जाने का मौका काम मिल सकता है. आप धार्मिक आयोजनों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे,जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है. यदि आपको कुछ कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों ने घेरे हुआ था,तो उनसे भी काफी हद तक आपको निजात मिलेगी. विद्यार्थी पढ़ाई की ओर एकाग्र होकर जुटेंगे वह उसमें सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे. व्यापार में अटका हुआ धन प्राप्त होने से आपके काफी रुके हुए काम बनेंगे,जिससे मन प्रसन्न रहेगा.
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए दिन शुभ परिणाम लेकर आएगा. व्यापारिक क्षेत्रों में कोई बड़ा काम करने के लिए मिल सकता है. परिवार के किसी सदस्य से आज खुशखबरी सुनने को मिलेगी. नौकरी कर रहे लोग कार्यक्षेत्र में अपने आप को बेहतर दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे,जिसमें वह कामयाब अवश्य होंगे. कला व संगीत से जुड़े लोगों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकता है. यदि आपके परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य से कोई कलह चल रही है,तो उसे माफी मांग कर सुलझाना होगा.
मकर
साझेदारी में किसी व्यापार को करने से बचना होगा,नहीं तो पार्टनर आपके साथ कोई धोखा करने की कोशिश कर सकता है. नौकरी कर रहे लोगों के कार्य में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी,तो वह कुछ समय और बनी रहेगी,उसके बाद ही आपको उनसे सफलता मिलेगी,लेकिन आज किसी पेट संबंधित समस्या होने के कारण परेशानी होगी,इसलिए डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा व लापरवाही बिल्कुल ना बरतें.
कुम्भ
कार्यक्षेत्र में आप अपने रूठे व्यवहार के कारण अपने साथियों से भी अच्छे से बातचीत नहीं करेंगे, जिसको कारण वह आपके किसी काम में आपकी मदद नहीं करेंगे. परिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने में आप कामयाब रहेंगे. व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलता दिख रहा है. आर्थिक स्थिति की यदि आपको चिंता थी,तो वह पहले से बेहतर होगी जिसके कारण आप सभी खर्च आसानी से निकाल पाएंगे.
मीन
आज का दिन धन के मामले में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, इसलिए बिना सोचे समझे किसी से भी धन संबंधित कोई डील करने से बचें, नहीं तो कोई गलत निर्णय ले सकते हैं. कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में किया गया कार्य सिर दर्द बन सकता है,इससे आप परेशान रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए यह समय उत्तम है.वह प्रतियोगिता में सफलता अर्जित कर सकते हैं. छोटे व्यापारी आज कुछ परेशान नजर आएंगे.
ज्वाली चतुर्थी, कृष्ण पक्ष, ज्येष्ठ |
तिथि | चतुर्थी | 23:10:27 |
पक्ष | कृष्ण | |
नक्षत्र | श्रवण | 14:31:28 |
योग | वैधृति | 09:04:19 |
करण | बव | 12:17:17 |
करण | बालव | 23:10:27 |
वार | मंगलवार |
माह (अमावस्यांत) | ज्येष्ठ | |
माह (पूर्णिमांत) | आषाढ | |
चन्द्र राशि | ![]() | till 25:48:10* |
चन्द्र राशि | ![]() | from 25:48:10* |
सूर्य राशि | ![]() | |
रितु | वर्षा | |
आयन | दक्षिणायण | |
संवत्सर | क्रोधी | |
संवत्सर (उत्तर) | कालयुक्त | |
विक्रम संवत | 2081 विक्रम संवत | |
गुजराती संवत | 2080 विक्रम संवत | |
शक संवत | 1946 शक संवत | |
कलि संवत | 5125 कलि संवत |
सौर प्रविष्टे | 11, आषाढ |
सूर्योदय | 05:22:35 | सूर्यास्त | 19:34:49 |
दिन काल | 14:12:13 | रात्री काल | 09:48:04 |
चंद्रास्त | 08:26:52 | चंद्रोदय | 22:38:46 |
कोई टिप्पणी नहीं