झड़ोली के युवक की बनेर खड्ड में डूबने कारण हुई मौत, - Smachar

Header Ads

Breaking News

झड़ोली के युवक की बनेर खड्ड में डूबने कारण हुई मौत,

झड़ोली के युवक की बनेर खड्ड में डूबने कारण हुई मौत, क्षेत्र में शोक की लहर


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत मिंता के गाँब झड़ोली के एक युवक की कांगड़ा की बनेर खड्ड में डूबने कारण मौत हो गई है ।

स्थानीय एक युवक ने बताया झड़ोली गांव का युवक सूरज कुमार करीब 18 वर्षीय पुत्र जोगिंदर सिंह अपने दो दोस्तों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचा हुआ था ।

जहां पर दोस्तो द्वारा बार -बार मना करने पर भी बनेर खड्ड में नहाने उतर गया ।

जोकि बाहर नही निकला ।


यह सब देख उसके साथ आये युवकों ने शोर मचाया । जिस पर काफी लोग इकट्ठा हो गए ।

वहीं प्रशासन द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद उक्त युवक के शव को बाहर निकाला ।

इस बारे जानकारी देते हुए पँचायत प्रधान सुशील शर्मा में बताया कांगड़ा प्रशासन ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है ।

बताया युवक की मौत की खबर जैसे ही क्षेत्र में पहुंची पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया ।

कोई टिप्पणी नहीं