पर्यावरण दिवस व बढ़ती गर्मी के चलते मीठे पानी की छबील का हुआ आयोजन कैहरियां में
पर्यावरण दिवस व बढ़ती गर्मी के चलते मीठे पानी की छबील का हुआ आयोजन कैहरियां में
( ज्वाली:रतिक्ष कुमार )इस छबील में मुख्यता छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया
ज्वाली उपमंडल के अन्तर्गत देहरा रोड़ कैहरियां में स्थित गुरु इन्फोटेक कंप्यूटर संस्था द्वारा पर्यावरण दिवस और बढ़ती गर्मी के चलते मीठे पानी की छबील का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने मिलकर पूरी मेहनत से कार्य किया । जिसमें मुख्य रूप से सेंटर के हेड विकास धीमान, अध्यापक कुमार गौरव और जागृति भी मौजूद रही ।
कोई टिप्पणी नहीं