जवाली पुलिस ने बद्रीनाथ से पकड़ा चरस का थोक व्यापारी, SP नुरपुर ने दी जानकारी ( फतेहपुर वलजीत ठाकुर )
जवाली पुलिस ने बद्रीनाथ से पकड़ा चरस का थोक व्यापारी, SP नुरपुर ने दी जानकारी
( फतेहपुर वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें गत 24 मई 2024 को पुलिस ने जवाली के ख़ैरियाँ में 12 किलो 156 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था ।
इस बारे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया उक्त चरस सप्लायर ने पूछताछ दौरान चरस के थोक व्यापारी का नाम व पता बताया था ।
जोकि जिला मंडी की तहसील पदर के द्रोण गांव का रहने बाला था ।
जिसकी तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापे मारे ।
लेकिन उक्त चरस का थोक व्यापारी पुलिस ने हाथ न लगा ।
आखिरकार उसके बद्रीनाथ में छिपे होने की जानकारी पुलिस को लगी ।
जिस पर पुलिस ने बड़े ही सुनियोजित ढंग से बद्रीनाथ में दस्तक देते हुए चरस के थोक व्यापारी बलबीर सिंह को धर दबोचा ।
जिसे जल्द ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं