ज्वाली, ढसोली पंचायत में नलकूप के खाली पड़े भवन में से 21 पेटी शराब बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली, ढसोली पंचायत में नलकूप के खाली पड़े भवन में से 21 पेटी शराब बरामद

ढसोली पंचायत में नलकूप के खाली पड़े भवन में से 21 पेटी शराब बरामद

ज्वाली 

जवाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को सोमवार ढसोली पंचायत में सुबह जल शक्ति विभाग के एक खाली पड़े भवन में से 21 पेटियां शराब की बरामद की है प्रारंभिक जांच में 21शराब की पेटियां पिछले दिनों हरनोटा ठेके से चोरी की शराब की पेटियां बताई जा रही है  

सूचना मिलते ही पुलिस थाना ज्वाली के थाना प्रभारी प्रीतम सिंह जरियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंची तथा शराब को कब्जे में ले लिया मिली जानकारी के अनुसार ढसोली में सिंचाई के लिए बने इस नलकूप को अभी तक विभाग ने शुरू नहीं किया हुआ है। ऐसे में विभाग द्वारा कोई कर्मचारी नलकूप पर तैनात नहीं किया गया है। इस कारण भवन के दरवाजे पर ताला लगाया हुआ। परंतु चोरों ने खाली पड़े भवन के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर चोरी की गई शराब को रखा हुआ था। इसी बीच किसी ने रात के समय इस भवन के भीतर से चोरी की गई शराब को निकालते हुए एक व्यक्ति को देख लिया और इसकी सूचना ज्वाली पुलिस को दे दी।सूचना मिलने के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नलकूप पर दबिश दी। तथा अंग्रेजी शराब की 21 पेटी को बरामद कर लिया।  

डीएसपी ज्वाली बीरी सिंह राठौड़ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के आधार पर हरनोटा ठेके से चोरी हुई 85 पेटियों में से 21 पेटी को ढसोली नलकूप से बरामद किया गया है। एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल मेंलाई जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं