आजाद प्रेस क्लब जिला नूरपुर का रैहन में हुआ गठन
आजाद प्रेस क्लब जिला नूरपुर का रैहन में हुआ गठन
भूषण शर्मा बने प्रधान
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
फतेहपुर ,जवाली ,नूरपुर व इंदौरा के पत्रकारों की बैठक शुक्रवार को चामुंडा रिजॉर्ट रैहन में व्यापार मंडल अध्यक्ष चेतन चंबियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिसमे सर्वप्रथम पत्रकारों को पेश आ रही परेशानियों से निजात पाने की रूपरेखा बनाई गई ।
तदप्रान्त चारों उपमंडलों के पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए आजाद प्रेस क्लब जिला नूरपुर का गठन किया गया ।
जिसका सर्वसहमति से नूरपुर निबासी भूषण शर्मा को प्रधान बनाया गया ।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष चेतन चंबियाल ने कहा बड़ी खुशी की बात है कि चारो उपमंडलों के पत्रकारों ने एक मंच पर इकट्ठे होने का निर्णय लिया है । कहा पत्रकारों का एकजुट होना आज की जरूरत भी है ।
कहा आज जिसका मन करता है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का प्रयास कर रहा है ।
जिसके लिए एकजुटता बहुत ही जरूरी है ।
वही नबनियुक्त प्रधान भूषण शर्मा ने कहा उन्हें पत्रकार साथियों ने जो जिम्मेबारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाया जाएगा ।
कहा आजाद प्रेस क्लब नूरपुर के उत्थान के लिए उनसे जो भी बन पाएगा वह किया जाएगा ।
इस मौके पर रघुनाथ शर्मा ,रविन्द्र शर्मा ,संजीब कुमार ,शम्मी धीमान ,बलजीत ठाकुर ,रविन्द्र मेहरा ,चैन सिंह गुलेरिया, रमन कुमार ,रछपाल सोनू ,सुरेंद्र मिन्हास सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं