किक्रेट टूर्नामेंट उद्घाटन पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने किया
किक्रेट टूर्नामेंट उद्घाटन पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने किया
( सुजानपुर : पंकज , अविनाश )
गांव किला जमालपुर में सालाना किक्रेट टूर्नामेंट कमेटी द्वारा करवाया गया जिसमें विशेष रूप से पूर्व विधायक जोगिंदर पाल शामिल हुए उन्होंने किक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की इस मौके पर पुर्व विधायक जोगिन्द्र पाल ने कहा कि युवा पीढ़ी नशो से दूर रह कर तथा खेल अपनाने के लिए प्रेरित किया| उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है इस लिए अपने शारीरिक अभ्यास कसरत करें और तथा शिक्षा की ओर ध्यान देकर आपने देश का नाम रोशन के लिए खेलो अपनाने लिए ध्यान दे उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने चुनावों से पहले पंजाब की जनता के साथ वादा किया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब में नशा एक सप्ताह में नशा समाप्त करने वादा किया था| जिसको पंजाब सरकार नशा समाप्त करने में विफल रही है इस मौके पर , जागीर सिंह पूर्व सरपंच, बाजीर सिंह, जसवीर सिंह, प्रधान शेरा सिंह, सतीश सरना प्रधान,संदीप काका एमसी, गोरखा सरना,लवडदार आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं