आइसक्रीम गोदाम के गाड़ी चालक का शव आइसक्रीम के फ्रिज में नग्न अवस्था में हुआ बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

आइसक्रीम गोदाम के गाड़ी चालक का शव आइसक्रीम के फ्रिज में नग्न अवस्था में हुआ बरामद

आइसक्रीम गोदाम के गाड़ी चालक का शव आइसक्रीम के फ्रिज में नग्न अवस्था में हुआ बरामद

मालदह: आइसक्रीम गोदाम के मालिक जयंत पाल चौधरी ने कहा, ''हमने हमेशा मृणाल को परिवार की तरह देखा है। रविवार को छुट्टी थी। मुझे लगता है कि उसने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी।  

वह नग्न क्यों था, इस सवाल का जवाब नहीं मिला है। गोदाम के मैनेजर संतोष घोष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह कंपनी के एक कर्मचारी ने गाड़ी से माल भेजने के लिए मृणाल की तलाश शुरू की। लेकिन कहीं नहीं मिला। इसके बाद गोदाम के एक कर्मचारी ने आइसक्रीम का फ्रिज खोला और देखा कि मृणाल का नग्न शव फ्रिज के भीतर पड़ा हुआ था।

मालदह नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 के बाचामारी इलाके में हिंदुस्तान गोदाम से सटे इलाके में एक मशहूर कंपनी के आइसक्रीम के फ्रिज में सोमवार को एक नग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान बनगांव निवासी मृणालकांति बोस (40) के रूप में हुई है। मृणाल गत छह-सात वर्षों से गोदाम के आइसक्रीम की गाड़ी चलाते थे। मालदह थाना पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।



कोई टिप्पणी नहीं