पुलिस थाना डमटाल में पड़ती माजरा चक्की खड्ड में पुलिस ने अबैध खननकारियों पर शिकंजा कसते हुए अबैध खनन में जुटे 12 बाहनो को जब्त कर मामला दर्ज किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस थाना डमटाल में पड़ती माजरा चक्की खड्ड में पुलिस ने अबैध खननकारियों पर शिकंजा कसते हुए अबैध खनन में जुटे 12 बाहनो को जब्त कर मामला दर्ज किया

 पुलिस थाना डमटाल में पड़ती माजरा चक्की खड्ड में पुलिस ने अबैध खननकारियों पर शिकंजा कसते हुए अबैध खनन में जुटे 12 बाहनो को जब्त कर मामला दर्ज किया 


पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ती माजरा चक्की खड्ड में मंगलवार को पुलिस ने अबैध खननकारियों पर शिकंजा कसते हुए अबैध खनन में जुटे 12 बाहनो को जब्त कर मामला दर्ज किया है

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

इस बारे जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने सूचना मिलने पर मंगलवार को उक्त स्थान पर दबिश देते हुए अबैध खनन में जुटी एक JCB ,दो टिप्पर व 9 ट्रैक्टरों को जब्त किया है ।

बताया इसी दौरान सभी चालको के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

बताया अबैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रबाही आगे भी जारी रहेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं