पिछले 12 साल से बीपीएल में शामिल रहे परिवार को नहीं मिली मकान की सुविधा
पिछले 12 साल से बीपीएल में शामिल रहे परिवार को नहीं मिली मकान की सुविधा,
तत्कालीन पंचायत पर उठी उंगली
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले मकानों की सूची जहाँ कुछ एक साधन संपन्न लोगों के नाम शामिल हैं । तो वहीं पंचायत हाड़ा के बार्ड नम्बर सात के पिछले 12 साल से बीपीएल में शामिल रहे परिवार का नाम उस सूची से गायब है। जिसके चलते तत्कालीन पंचायत पर भी उंगलियां उठना शुरू हो गई है ।
घर मालकिन ममता देवी ने बताया उनका परिवार बीपीएल में रखा गया है लेकिन उन्हें आज दिन तक न तो शौचालय के पैसे मिले हैं और न ही अब मकान मिला है । बताया 2018 में हुए सर्बे दौरान उनके मकान की भी फोटो लगाई गई थी। बताया उन्होंने जब मौजूदा प्रधान से बात की तो उन्होंने कहा उनके हाथ में कुछ नहीं है बल्कि तत्कालीन पंचायत के समय की ही कार्रवाही है । उन्होंने सरकार व विभाग से अपील की है कि उन्हें भी मकान का लाभार्थी बनाया जाए । ज्ञात रहे उक्त परिवार के कच्चे मकान के स्लेट नीचे गिर रहे हैं जिस कारण बारिश का पानी घर के अंदर टपक पड़ता है । वहीं इस पर जब पंचायत सचिव राज कुमार के साथ बात की तो उन्होंने उनकी पंचायत को 41 मकान मिले हैं जिनमें कुछ बीपीएल व कुछ एपीएल के परिवार शामिल हैं।
बताया उक्त परिवार को मकान की सुविधा नहीं मिली है तो आने वाली किसी योजना के तहत उनका नाम मकान के लिए भेज दिया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं