स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगी विशेष गतिविधियां - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगी विशेष गतिविधियां

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक विकास खंड गोहर में आयोजित होगी विशेष गतिविधियां




गोहर : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 14 सितम्बर से 01 अक्तूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत "स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" विषय पर सम्पूर्ण विकास खण्ड गोहर में ग्राम स्तर पर विशेष स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 

इस बारे में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी गोहर सुरजीत सिंह मेहता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाकर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। इसके तहत 14 सितंम्बर से विकास खण्ड गोहर की सभी 37 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शपथ के माध्यम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा तथा 15 सितंम्बर, 2024 को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खुले में शौच मुक्त स्तर का सत्यापन्न एवं अनुमोदन, व्यक्तिगत घरेलू शौचालय व रैट्रो फिटिंग ( शौचालय के गड्ढे के साथ एक अतिरिक्त गड्ढे का निर्माण करना जिससे  पानी का रिसाव न हो सके)  तथा सूखते  गढ्‌ढों हेतू लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। 16 सितंम्बर, 2024 से 24 सितंम्बर, 2024 तक ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तर पर पंचायत पदाधिकारियों, युवक मण्डल, महिला मण्डल, स्वयं सहायता समूह, मन्दिर कमेटियों एवं जन साधारण के सहयोग तथा श्रमदान से जल स्त्रोतों, बावड़ियों आदि की सफाई, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों सड़़कों, पहाड़ी ढलानों से प्लास्टिक का संग्रहण एवं सैग्रीगेशन शैड में भण्डारण गतिविधियां की जाएगी।  25 सिंम्बर से 28 सितम्बर तक स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया जाएगा और 29 सितंम्बर से 01 अक्तूबर 2024 तक सूचना, शिक्षा, संवाद के अन्तर्गत पंचायत पदाधिकारियों द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों का भ्रमण स्वच्छता स्तर की स्थिति, सभी संस्थानों में स्वच्छता एवं सूचना, शिक्षा, संवाद के साथ स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन तथा उक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत एवं स्वंय सेवी संस्था को सम्मानित करना भी स्वच्छता ही सेवा अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा। 

उन्होंने कहा कि विकास खण्ड गोहर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत निरन्तर जागरुकता शिविर, कार्यशालाओं का पहले से ही आयोजन किया जा रहा है और 29 अगस्त से शुरू हुए "हमारा गांव- प्लास्टिक कचरा मुक्त" जैसे विशेष अभियान दिवस जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड के विभिन्न गांवो से जन भागीदारी के माध्यम से 400 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया जा चुका है, जिसमें क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मचारियों, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों एवं अन्य स्वंय सेवी संस्थाओं के साथ-साथ कबाड़ व्यवसायियों ने भी सहयोग दिया है।  

14 सितंम्बर, 2024 से 01 अक्तूबर, 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में विकास खण्ड के महिला मण्डल, युवक मण्डल, स्वंय सहायता समूहों एवं जन साधारण की भागीदारी से कूड़ा कचरा युक्त संस्थानों की पहचान कर उन्हें हमेशा के लिए समाप्त कर पारिस्थितिकी बदलाव का संकल्प लिया गया है। 

इसीलिए उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों, ग्राम स्वच्छता समिति के सदस्य, महिला मण्डल, युवक मण्डल, स्वंय सहायता समूहों, मन्दिर कमेटियों, विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों से आह्वान किया कि वे विशेष स्वच्छता गतिविधियां में बढ़ चढ़कर भाग लें।

कोई टिप्पणी नहीं