ग्राम सभा में कूड़ा कर्कट के प्रबंधन पर लोगों को करें जागरूक : एसडीएम गोहर
गोहर, बासा, नेहरा व चैलचौक पंचायतों में सफाई व्यवस्था व स्वच्छता और कूड़े़-कर्कट के संग्रहण पर बैठक का आयोजन
ग्राम सभा में कूड़ा कर्कट के प्रबंधन पर लोगों को करें जागरूक : एसडीएम गोहर
गोहर : ग्राम पंचायत गोहर, बासा, गणई व चैलचौक में सफाई-व्यवस्था व स्वच्छता और कूड़े़-कर्कट के संग्रहण व कचरे के पृथक्करण पर एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में व्यापार मंडल और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम कार्यालय में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम गोहर ने इन पंचायतों के प्रतिनिधियों को अपनी पंचायत में सफाई व्यवस्था, स्वच्छता और कूड़े-कर्कट के संग्रहण व कचरे के पृथक्करण पर ग्राम सभा में बैठक का आयोजन किया जाए, ताकि आधुनिकता के दौर में गोहर व चैलचौक बाजार के बदलते हुए स्वरूप और अच्छा बनाया जा सके। उन्होंने कूड़े-कर्कट के प्रबंधन के लिए सभी प्रतिनिधि अपनी पंचायत में एक वेस्ट कलेक्शन व कम्युनिटी कंपोजिट पिट स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाजारों में दुकानदारों, ढाबों के व्यापारियों तथा बाजार में किराए के मकान में रह रहे व्यक्तियों को गीले व सूखे कचरे के लिए दो डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए ताकि कूड़ा गाड़ी के माध्यम से कचरे का सही से प्रबंध किया जाए और उसे डंपिंग साइट पर ले जाया जा सके। पंचायत सदस्यों को यह भी निर्देश दिए गए कि कूड़े के पृथक्करण के लिए स्थानीय कबाड़ियों से संपर्क किया जाए और कूड़े- कर्कट का सही प्रबंधन हो सके ताकि भविष्य में बाजारों में कूड़ा-कर्कट से होने वाली समस्याओं से निदान पाया जा सके।
उन्होंने ग्राम पंचायत सदस्यों को गांव में लोगों को सफाई को कूड़े़ के संग्रहण पर जागरूक करने के निर्देश दिए तथा पंचायत स्तर पर सफाई अभियान के तहत पंचायत के चिन्हित स्थानों को महिला मंडल व युवक मंडल के सहयोग से साफ किया जाए।
बैठक में गोहर व चैलचौक बाज़ार में ट्रैफिक व पार्किंग की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। एसडीएम गोहर द्वारा चैल चौक बस स्टॉप पर बस चालकों को निर्देश दिए गए कि वह उनके नियत समय पर ही बस खड़ा करें क्योंकि चौक पर ज्यादा बसें खड़े होने पर लोगों को ट्रैफिक समस्याएं सामने आ रही हैं तथा रात के दौरान चैलचौक चौक पर भी बस न खड़ा करने की निर्देश दिए गए। बाजार में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए रेहड़ी विक्रेताओं को भी खुली जगह पर रेहड़ी लगाने के आदेश दिए गए, क्योंकि कुछ तंग जगहों पर रेहड़ी लगाने से लोगों को ट्रैफिक की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। चैलचौक बाजार में निजी वाहन चालकों को भी निर्देश दिए गए कि वह करसोग रोड तथा मंडी मार्ग पर बाजार से 100 मीटर दूर ही गाड़ी खड़ा करें क्योंकि बाजार में गाड़ी खड़ा करने से ट्रैफिक की समस्याएं ज्यादा पैदा हो रही हैं ।
बैठक में खंड विकास अधिकारी सुरजीत सिंह मेहता ,व्यापार मंडल चैलचौक प्रधान राजकुमार ,व्यापार मंडल गोहर प्रधान तथा ग्राम पंचायत गोहर,बासा,नेहरा व चैलचौक के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं