बनुरी के अर्णव का अंडर 14 बास्केट बॉल स्टेट टीम में हुआ चयन - Smachar

Header Ads

Breaking News

बनुरी के अर्णव का अंडर 14 बास्केट बॉल स्टेट टीम में हुआ चयन

शहीद मेजर सुधीर कुमार वालिया राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनुरी की आठवीं कक्षा के छात्र अर्णव का चयन अंडर 14 बास्केट बॉल स्टेट टीम के लिए हुआ।



 


( पालमपुर : राजेश कुमार )

पालमपुर : जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद मोनिका शर्मा और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा बच्चे के घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर और हार पहनाकर बधाई दी। और बच्चे के मंगल भविष्य की कामना की। अर्णव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व  गुरुजनों ,और अपने कोच अभिषेक जो की इसी गांव से हैं जो बच्चों को निशुल्क बास्केट बॉल की ट्रेनिंग देते हैं अर्णव ने अपने कोच के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पार्षद महोदया ने बताया कि इस बच्चे ने अपने माता पिता के साथ हमारे गांव का नाम रोशन किया है, वह हर परिस्थिति में बच्चे को सहयोग करती रहेंगी। उन्होंने सभी बच्चों से भी अर्णव से सिख लेकर खेल व  पढ़ाई के क्षेत्र में रुचि रखने का आह्वान किया, और नशे से दूर रहने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं