वंश चौधरी का अंडर 14 राज्य स्तररीय वॉलीबॉल टीम में हुआ चयन - Smachar

Header Ads

Breaking News

वंश चौधरी का अंडर 14 राज्य स्तररीय वॉलीबॉल टीम में हुआ चयन

शिक्षा खण्ड ब्लॉक जवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  सिद्धपुरघाड़ के नबीं कक्षा के छात्र वंश चौधरी का  अंडर 14  राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टीम में चयन हुआ है ।






( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

जिससे स्कूल में व बच्चों में  खुशी का  माहौल है । स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की वंश चौधरी ने  खण्ड व जिला स्तरीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए | अब अन्डर 14 राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में  हुआ है । अब बंश चौधरी जिला मंडी मे होने वाली राज्य स्तरीय खेलों में  खेलेंगा  । उन्हें पुरा विश्वास है वंश चौधरी इन खेलों मे भी विजय हासिल करेगा । 

कोई टिप्पणी नहीं