अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला महाविद्यालय इकाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अनवरत का हुआ आयोजन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला महाविद्यालय इकाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अनवरत का आयोजन किया गया।
आज 17 सितम्बर 2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला महाविद्यालय इकाई ने सांस्कृतिक कार्यक्रम अनवरत का आयोजन किया, जिसमें मुख्यातिथि कमल पाधा( वरिष्ठ कार्यकर्ता भाविक एवं उद्यमी( विशिष्ट अतिथि मंदार भानुशे( विशेष आमंत्रित सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद, अभविप) और कार्यक्रम अध्यक्ष जसवंत यादव (पूर्व विभाग संगठन मंत्री अभविप एवम प्रदेश संगठन मंत्री स्वावलंबी भारत अभियान) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित की की गई। मुख्यतिथि कमल पाधा ने अपने वक्तव्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि छात्रों के बीच रखी कि कैसे विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1949 में 4-5 लोगों की ओर से की गई थी, लेकिन विद्यार्थी परिषद की लगातार काम करने और राष्ट्र सेवा के भाव से काम करने वाले छात्रों की बदौलत आज विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर उभरा है। विद्यार्थी परिषद छात्रों की मांगों को तो प्रशासन के समक्ष रखती ही है, बल्कि समाज सेवा के काम भी अलग-अलग आयाम गतिविधियों के माध्यम से करती रहती है। अगर छात्रों और समाज के बीच कोई राष्ट्र भाव की भावना उत्पन्न करता है, तो वह विद्यार्थी परिषद ही है।
इस अवसर पर स्टूडेंट्स की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण स्टूडेेंट््स की ओर से की गई नाटी रही, जिसमें सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। हजारों की संख्या में महाविद्यालय के ऐतिहासिक ऑडिटोरियम में छात्र-छात्रा आए यह संस्कृति कार्यक्रम में चुराई नाती गद्दी नाटी शिमला नाटी और कई प्रकार क अनेक प्रस्तुतियों पर झूमे सभी छात्र-छात्राएं।
कोई टिप्पणी नहीं