29 सितंबर को सिरमौर के कफोटा स्कूल में रोजगार मेले का होगा आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

29 सितंबर को सिरमौर के कफोटा स्कूल में रोजगार मेले का होगा आयोजन

29 सितंबर को सिरमौर के कफोटा स्कूल में रोजगार मेले का होगा आयोजन

1000  पदों   के लिए  होंगे साक्षात्कार 

अधिक जानकारी के लिए 01702-222274, 8219663445, 7876357930 पर  करें संपर्क 




( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चंबा : ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी क्षेत्र में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए श्रम रोजगार एवं  विदेशी नियोजन विभाग के तत्वावधान  में 29 सितंबर को  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय कफोटा, ज़िला सिरमौर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में कालाआम्ब, पांवटा साहिब तथा बद्दी में स्थापित औद्योगिक इकाईयां अपनी रिक्तियों को पूर्ण करने के लिए   साक्षात्कार लेगी। रोजगार मेले में  40 के करीब नियोक्ताओं  द्वारा लगभग 1000  रिक्तियों  को भरने के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे । उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के अनुसार रोजगार प्राप्ती का  अवसर उपलब्ध होगा। 
न्यूनतम वेतनमान 11250 रुपए तथा 1000  रुपए औद्योगिक कौशल विकास   भत्ते के रूप  में मिलेंगे। अधिकतम वेतनमान 80000 रुपए कार्य अनुभव के आधार पर  मिलेंगे। 
अधिक जानकारी के लिए 01702-222274, 8219663445, 7876357930 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं