सड़क हादसे में महिला की हुई मौत, 2 घायल
बरहज ( मदनपुर ) : सुगिया देवी को दवा के लिए रुद्रपुर से बड़हलगंज जाना था। स्थानीय कस्बा स्थित बरहज-रुद्रपुर मार्ग पर रविवार को डीसीएम और जीप में भिड़ंत हो गई। इसमें रुद्रपुर पश्चिमी तिवारी टोला निवासी सुगिया देवी 52 पत्नी स्व. इंद्रजीत की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए।
उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। सुगिया देवी को दवा के लिए रुद्रपुर से बड़हलगंज जाना था।
रुद्रपुर पश्चिमी तिवारी टोला निवासी सुगिया देवी पिछले कुछ दिनों से अपनी बहन के घर कोइलगढ़हा में रह रही थीं। सुबह वह जीप से बड़हलगंज जा रही थीं। बताया जा रहा है कि जीप अभी मदनपुर कस्बा के पौहरिया मार्ग के पास पहुंची थी। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम से साइड लगने से हादसा हो गया। जिसमें सुगिया देवी गंभीर रूप से, जबकि रामचक के बरईटोला निवासी चंदा 40 वर्ष और रुद्रपुर के महाराजगंज की पूनम देवी घायल हो गईं। चिकित्सकों ने सुगिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं पूनम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चंदा की हालत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर मदनपुर गोरखनाथ सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं