अपहरण के बाद युवती से किया दुष्कर्म, 4 पर केस दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

अपहरण के बाद युवती से किया दुष्कर्म, 4 पर केस दर्ज

धारूहेड़ा : धारूहेड़ा क्षेत्र में सोमवार की सुबह मंदिर से पूजा कर लौट रही एक युवती का कार सवार चार युवकों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी युवती को राजस्थान के खैरथल स्थित एक होटल में ले गए जहां होटल संचालक को शक हुआ।



उसने युवती को सुरक्षा का आश्वासन दिया तो आरोपी युवक भाग निकले। 

होटल संचालक हितेश व पास ही क्लीनिक चलाने वाले रिंकू मेहता ने बताया कि शाम को बदमाशों की कार होटल के गेट के आगे रुकी। इसके शीशे काले थे। उन्होंने कार साइड में लगाने को कहा तो बदतमीजी करने लगे। चारों युवक काफी हड़बड़ी में लग रहे थे। उनके साथ युवती थी जो रही थी। लोगों ने युवती से पूछताछ शुरू की और उसे सुरक्षा का भरोसा देकर होटल में बिठाया। तब तक आरोपी कार स्टार्ट कर भाग गए। पुलिस होटल व आसपास के प्रतिष्ठानों से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर जांच में जुटी है।

पुलिस पहुंची तो युवती ने आपबीती बताई। पीड़ित के भाई सोमवार देर शाम खैरथल पहुंचे और एक नामजद सहित 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव में सोमवार सुबह करीब 10 बजे मंदिर में पूजा कर मां के साथ लौट रही थी। रास्ते में कार से आए युवकों ने मां को धक्का देकर उसे गाड़ी में बैठा लिया। आगे चलकर 2 और युवक कार में सवार हो गए। युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी उसे खैरथल में मातोर रोड़ स्थित होटल में ले आए। यहां होटल मालिक व लोगों के टोकने पर आरोपी भाग गए। 

सूचना मिलने पर परिवार के लोग धारूहेड़ा पुलिस के साथ खैरथल के होटल पहुंचे।

धारूहेड़ा थाने के पुलिसकर्मी सुरेश कुमार ने बताया कि युवती के बयानों के आधार पर एक आरोपी की पहचान निवासी धारूहेड़ा के रूप में की गई है। अन्य आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। युवती के भाई ने एक नामजद और 3 अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं