हरियाणा में दो बसों के बीच जोरदार टक्कर, 50 लोग घायल, अस्पताल में कम पड़े बैड - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरियाणा में दो बसों के बीच जोरदार टक्कर, 50 लोग घायल, अस्पताल में कम पड़े बैड

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा के गांव बरोना के पास सोमवार शाम को दो बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को खरखोदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर बैड कम पड़ गए तो नीचे लेटाकर ही घायलों का इलाज करना पड़ा।




जानकारी के अनुसार, खरखोदा के गांव बरोना के पास यह हादसा पेश आया। खरखौदा-बहादुरगढ़ मार्ग पर दोनों निजी बसें अपने गंतव्य की तरफ जा रही थी। इस दौरान शाम करीब सवा चार बजे जब बसें खुरमपुर मोड़ से कुछ दूर पलहले भिड़ गई। बस सवारों ने बताया कि बहादुरगढ़ से खरखौदा की तरफ से आने वाली बस ने अपना संतुलन खोते हुए विपरीत दिशा में आकर बस में टक्कर मार दी। इस दौरान करीब 50 लोग घायल हुए हैं।

जब दोनों प्राइवेट बसों की आमने-सामने की टक्कर हुई तो बसें सवारियों से भरी हुई थी। इस दौरान अचानक चीख पुखार निकलने लगी और आसपास हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मौके पर खरखोदा थाना पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल खरखोदा भेजा। उसके बाद कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के बाद उनको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है।

सूचना मिलने पर एसडीएम श्वेता सुहाग खरखौदा अस्पताल पहुंची और जहां पर उन्होंने चिकित्सकों से हादसे में घायल मरीजों की हालत को लेकर अपडेट ली। सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे की जांच करवाई जाएगी और जो भी इसके पीछे दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल अभी घायलों को बेहतर इलाज देने पर ध्यान है । कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के चलते हैं उन्हें रोहतक रेफर कर दिया है। 

एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और घायलों को आसपास के अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है ताकि उनका इलाज अच्छे से हो सके। फिलहाल, जांच कर रहे हैं कि हादसा कैसे हुए।

कोई टिप्पणी नहीं