शनिसेवा सदन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 51 कन्याओं की शादी के लिए दिया धाम का सामान
शनिसेवा सदन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 51 कन्याओं की शादी के लिए दिया धाम का सामान।
राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी रही मुख्यातिथि, शिनसेवा सदन को दी एक सर्विस वैन व दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की घोषणा
( पालमपुर : केवल कृष्ण )
पालमपुर : शिनसेवा सदन पालमपुर द्वारा हर वर्ष ढई जाने वाली फुल्लां देवी कड़ोल शगुन योजना के अंतर्गत वीरवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शनिसेवा सदन के तत्वावधान में नेहरू चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में 51 गरीब कन्याओं की शादियों के लिए धाम का सामान राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर गरीब कन्याओं को शादी के जोड़े व एक-एक प्रेशर कुकर भी मुख्य अतिथि द्वारा भेंट किया गया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि वे पालमपुर की बेटी हैं, तथा बिना किसी भेदभाव के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान हमेशा देती रहेगी। इंदु गोस्वामी ने शनि सेवा सदन की सदस्यता भी ग्रहण की है तथा हर महीने आर्थिक योगदान देने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि शनि सेवा सदन ने सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं तथा कई लोगों की जिंदगी बचाई है। शनि सेवा सदन में मानव सेवा नहीं बल्कि पशुओं की सेवा में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने शनि सेवा सदन के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए एक सर्विस वैन तथा दस ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर समाजसेवी डॉक्टर रामकुमार सूद, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, समाजसेवक सुदर्शन वासुदेव, बनूरी की नगर पार्षद मोनिका शर्मा, घुग्घर पंचायत के पूर्व प्रधान ललित शर्मा, बनूरी पंचायत के पूर्व प्रधान अजय शर्मा, बंदला पंचायत के पूर्व प्रधान विजय भट्ट, डॉक्टर लेखराज शर्मा सहित कई गणमाने लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं