अर्जुन तेंदुलकर ने एक ही मैच में 9 विकेट चटकाकर टीम को दिलाई जीत - Smachar

Header Ads

Breaking News

अर्जुन तेंदुलकर ने एक ही मैच में 9 विकेट चटकाकर टीम को दिलाई जीत

नई दिल्ली : भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट जगत में ही अपना नाम बनाना चाहते हैं और अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलना चाहते हैं।



दरअसल, इस समय केएससीए आमंत्रण टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इसकी मेजबानी कर्नाटक कर रहा है. इसी टूर्नामेंट में अर्जुन तेंदुलकर की तबाही देखने को मिली और उन्होंने एक ही मैच में 9 विकेट हासिल कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

अर्जुन ने ये कारनामा मेजबान कर्नाटक के खिलाफ किया और उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर तेंदुलकर ने 9 विकेट झटके। अर्जुन ने पहली पारी में 13 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 41 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसी कड़ी में वे लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और भारत की टीम से खेलने की कोशिश कर रहे हैं। अब उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर तबाही मचा दी है और एक ही मैच में 9 विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दिलाई है। इसी के साथ वे फिर से चर्चा में आ गए हैं।

इसके बाद गोवा ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली ही पारी में 413 रन ठोक डाले थे और इस इनिंग में अर्जुन ने भी 22 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं दूसरी इनिंग में कर्नाटक की टीम 121 रनों पर सिमट गई और इसी के साथ गोवा ने इस मुकाबले को पारी और 189 रनों से अपने नाम कर लिया।

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में कर्नाटक इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और अर्जुन की शानदार गेंदबाजी के आगे ये टीम 103 रनों पर ऑलऑउट हो गई।

आपको बता दें कि अर्जुन का सपना भारतीय टीम से खेलना है और इसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पहले इस खिलाड़ी का चयन मुंबई की टीम में हुआ था लेकिन अन्य तमाम खिलाड़ियों की वजह से उन्हें मौका नहीं मिल पाता था।

इसी वजह से इस खिलाड़ी ने बड़ा निर्णय लेते हुए मुंबई को छोड़कर गोवा से खेलने का फैसला किया है। इसके अलावा वे आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं और अब वे भारत की तरफ से खेलना चाहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं