घृत आर्य माध्यमिक पाठशाला पट्टा जटियां में हिंदी पखवाड़ा 9 सितम्तबर से 14 तक मनाया गया
घृत आर्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा जटियां में हिंदी पखवाड़ा 9 सितंबर से लेकर 14 सितम्तबर तक प्रधानाचार्य नरेश कटोच की देखरेख में मनाया गया
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हिंदी अध्यापिका मनजीत कुमारी ने प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा में बच्चों से प्रश्नोत्तरी की तथा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। आज 14 सितम्तबर को प्रधानाचार्य नरेश कटोच की अध्यक्षता में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दयानंद सदन, हंसराज सदन, विवेकानंद सदन तथा टैगोर सदन के बच्चों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टैगोर सदन ने प्रथम स्थान जबकि दयानंद सदन और विवेकानंद सदन ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं