नगर निगम पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पठानकोट की विषेश बैठक प्रधान देश बंधु गुप्ता और चैयरमैन बी आर गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में श्री रघुनाथ मंदिर मीरपुर कालोनी में आयोजित की गई.. - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगर निगम पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पठानकोट की विषेश बैठक प्रधान देश बंधु गुप्ता और चैयरमैन बी आर गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में श्री रघुनाथ मंदिर मीरपुर कालोनी में आयोजित की गई..

 नगर निगम पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पठानकोट की विषेश बैठक प्रधान देश बंधु गुप्ता और चैयरमैन बी आर गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में श्री रघुनाथ मंदिर मीरपुर कालोनी में आयोजित की गई..


   पेंशनर साईं दास और दर्शन लाल, की मृत्यु को ध्यान में रखते हुए सभी ने बड़ा दुखे प्रगट किया और दो मिनट का मौन रख कर उनकी दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की

पठानकोट (पंकज, अविनाश शर्मा) नगर निगम पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पठानकोट की विषेश बैठक प्रधान देश बंधु गुप्ता और चैयरमैन बी आर गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में श्री रघुनाथ मंदिर मीरपुर कालोनी पठानकोट में आयोजित की गई.. बैठक के आरम्भ में अतिरिक्त महासचिव केवल कृष्ण शर्मा ने सभी का स्वागत किया और बताया कि गत दिनों पेंशनर साईं दास प्लंबर और दर्शन लाल, कीमैन की मृत्यु हो गई थी जिसे ध्यान में रखते हुए सभी ने बड़ा दुखे प्रगट किया और दो मिनट का मौन रख कर उनकी दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की.. इस अवसर पर चैयरमैन श्री गुप्ता ने एसोसिएशन की बैठक कुछ कारण वश काफ़ी देर से होने के लिए खेद व्यक्त किया... इस अवसर पर एसोसिएशन की परम्परा अनुसार 80 वर्षीय पेंशनर (1) तिलक राज बैंस, ई ओ (2) सत पाल, वर्क सुपरवाइजर (3) अशोक कुमार मिश्रा कर्मचारी को पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया और दोशाला ओढ़ा कर सम्मानित किया और तीनों ने इस सम्मान के लिए एसोसिएशन का अति धन्यवाद किया.. इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संस्था के महासचिव विजय कुमार सूद के पूरी तरह स्वस्थ होने तक केवल कृष्ण शर्मा महासचिव के पद पर आसीन रहेंगे.. प्रधान देश बंधु गुप्ता ने बैठक में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद किया…इस अवसर पर अशोक रैना ई ओ ،सुभाष शर्मा कोषाध्यक्ष, इंज: रूप लाल पठानीया , बोध हो राज गुप्ता, विजय कुमार डोगरा,दीना नाथ, रवि कांत, मक्खन सिंह, मनमोहन लाल, जुझार सिंह, मोहन लाल, अशोक कुमार, कुलवंत सिंह, ओंकार नाथ शर्मा, चरण दास, राम लुभाया आदि उपस्थित थे ।..

कोई टिप्पणी नहीं