जिला गतका एसोसिएशन की ओर से गुरुद्वारा गुरुनानक नगर में गतका प्रशिक्षण शिविर जारी
जिला गतका एसोसिएशन की ओर से गुरुद्वारा गुरुनानक नगर में गतका प्रशिक्षण शिविर जारी
बटाला (अविनाश शर्मा, चरण सिंह) प्रथम गुरु नानक देव जी और जगत माता सुलखनी जी की विवाह पूर्व के मद्देनजर जिला गतका एसोसिएशन के महासचिव और वरिष्ठ गतका कोच योधवीर सिंह द्वारा जिला गतका एसोसिएशन गुरदासपुर के अध्यक्ष सह चेयरमैन रविंदर सिंह मठरू के गतिशील नेतृत्व में गुरुद्वारा गुरु नानक नगर बटाला में बच्चों, लड़कियों और युवाओं को शास्त्र विद्या गतका का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि विवाह के पवित्र अवसर पर गतका खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सकें। जिला गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष सह चेयरमैन रविंदर सिंह मठारू ने बताया कि गुरुद्वारा गुरुनानक नगर में कोच जोधवीर सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों को गतका का प्रशिक्षण लगन से दिया जा रहा है. जबकि जिला गतका एसोसिएशन गुरदासपुर के गतका खिलाड़ी अच्छा खेल दिखाकर जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विवाह पूर्व पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाएगी. जबकि एसोसिएशन द्वारा चलाया जा रहा गतके प्रशिक्षण शिविर लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव एवं गतका कोच योधवीर सिंह ने कहा कि प्रतिदिन बच्चों एवं युवाओं के लिए क्लास लगाई जा रही है। ताकि विवाह समारोह और नगर कीर्तन में शामिल हो सकें. इस दौरान गुरुद्वारा गुरु नानक नगर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट नरोतम सिंह ने कहा कि बच्चों और युवाओं को अपनी समृद्ध विरासत से जोड़ने के लिए जिला गतका एसोसिएशन की यह बहुत ही सराहनीय पहल है। गतका प्रशिक्षण मिलने से बच्चे जहां सामाजिक बुराइयों से बचेंगे, वहीं हर क्षेत्र में आगे भी बढ़ सकेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी तेजपाल सिंह पाल, राजिंदर सिंह हैप्पी, हरविंदर सिंह टिंकू, सरपंच राजिंदर सिंह राजू, इंदरप्रीत सिंह रिक्की, गगनदीप सिंह और अन्य सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं