मतदान केंद्रों के भौतिक निरीक्षण एवं परिवर्तन को लेकर बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मतदान केंद्रों के भौतिक निरीक्षण एवं परिवर्तन को लेकर बैठक आयोजित

मतदान  केंद्रों के भौतिक निरीक्षण एवं परिवर्तन को लेकर बैठक आयोजित

अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता



चंबा : अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में आज  उनके कार्यालय कक्ष में ज़िला के मतदान  केंद्रों के भौतिक निरीक्षण एवं परिवर्तन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्रों, क्षतिग्रस्त मतदान केंद्र भवनों,  मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत अनुचित  मतदान  केंद्रों को बदलने के प्रस्ताव से संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई । अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  चुराह, भरमौर तथा चंबा से कोई भी नया प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ । 
बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  ड़लहौजी से तीन  मोहालों के प्रस्ताव  को मतदाताओं की सुविधा के लिए नजदीकी मतदान केंद्र में शामिल करने तथा तीन प्रस्ताव मतदान भवन परिवर्तन के  स्वीकार किए गए ।  
भटियात  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दौढ़ मोहाल के तहत मतदाताओं की सुविधा के लिए दूरी को कम करने के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला दौढ़  में नया मतदान केंद्र प्रस्तावित कर  भारतीय निर्वाचन आयोग से मंजूरी के लिए स्वीकार किया गया।  इसके  अतिरिक्त  मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय  चुवाड़ी में संचालित तीन मतदान  केंद्रों  से दो मतदान केंद्रों का पुनर्गठन करके जरेई मोहाल को 54-चुवाड़ी-1 से 53 चुवाड़ी-2 में शामिल किया गया। साथ ही कुठेड़ मोहाल के मतदान केंद्र का नाम परिवर्तन कर 54-चुवाड़ी-3 की जगह 54-कुठेड़ को मतदान केंद्र भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठेड़ प्रस्तावित किया गया । 
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में गोवर्धन आहूजा तथा संजीव गुप्ता ने भाग लिया। तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा, नायब तहसीलदार संजय  शांडिल , अरविंद सिंह  मिन्हास सहित निर्वाचन कार्यालय से राजेश कुमार, बिट्टू राम, प्रवीण कुमार बैठक में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं