पोषण माह के अंतर्गत वृत्त झुंन्गी में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

पोषण माह के अंतर्गत वृत्त झुंन्गी में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

पोषण माह के अंतर्गत  वृत्त झुंन्गी में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन



 गोहर : पोषण माह के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं धात्री माताओं तथा 6 वर्ष से पूर्व के बच्चों में पोषण की पूर्ति और लोगों के जीवन में पोषण के महत्व के लिए 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाने वाले पोषण माह के अंतर्गत खण्ड गोहर के वृत्त झुंन्गी में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी बिहारी लाल चौहान के द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं ,धात्री माताओं तथा लोगों को पोषण से संबंधित जानकारी से अवगत किया  

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं को संतुलित और पौष्टिक आहार लेना बहुत आवश्यक होता है। क्योंकि इन महिलाओं में पोषण की कमी से उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके बच्चे में भी भविष्य में स्वास्थ्य से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़़ता है। इसीलिए पौष्टिक भोजन हमारे शरीर के विकास और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है यह हमें रोगों से लड़़ने की क्षमता प्रदान करता है तथा स्वस्थ व मजबूत शरीर बनाता है।

इसलिए उन्होंने स्थानीय व देसी, सब्जियों ,फलों ,दलों को अपने आहार प्रणाली में जोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया तथा स्कूली छात्राओं को एनीमिया की कमी को दूर करने पर ,मासिक धर्म और मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई , उनके खान-पान तथा युवा बच्चों में हार्मोनल परिवर्तन पर भी उन्हें जागरूक किया गया । 

कार्यक्रम में खंड समन्वयक आशीष कुमार के द्वारा उपस्थित लोगों को पोषण के पांच सूत्र व मोटे अनाज पर विस्तृत जानकारी दी गई तथा मोटे अनाज में जौ, बाजरा, ज्वार  रागी, कोदरा के लाभकारी गुणों से भी लोगों को अवगत किया गया और मोटे अनाजों को आहार प्रणाली में जोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया ।  

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण माह पर पोषण से संबंधित स्थानीय व मौसमी फल सब्जियां व स्थानीय व्यंजन भी प्रस्तुत किए गए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूली छात्रों के द्वारा पोषण पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगीत प्रस्तुत किए गए । 

कार्यक्रम में खंड समन्यवक आशीष कुमार ,वृत्त पर्यवेक्षिका सरला चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं