राजपूत सभा फतेहपुर ने रैस्ट हाऊस में बैठक कर आरक्षण आर्थिक आधार पर करने को की अपील
राजपूत सभा फतेहपुर ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर आरक्षण आर्थिक आधार पर करने को की अपील
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
राजपूत सभा फतेहपुर की बैठक रविवार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में पूर्व प्रधान रघुबीर पठानिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें सर्वप्रथम सभा के पट्टा सैक्टर के प्रभारी पवन ठाकुर के आकस्मित निधन पर शोक प्रकट किया गया तदप्रान्त सभा की सदस्यता बढाने पर जोर देते हुए गांव स्तर पर बैठकें करने का निर्णय लिया ।। वहीं उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से आरक्षण को आर्थिक आधार पर करने की अपील की । सभा का कहना रहा गरीब किसी भी जाति या वर्ग से हो सकता है । इसलिए सरकारों को चाहिए कि गरीवों को आरक्षण का लाभ मिले इसके लिए पहले से ही चल रहे आरक्षण के नियमों में बदलाब करते हुए आर्थिक आधार पर किया जाए।
इस मौके पर सभा महासचिव बलजीत राणा ,कोषाध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया ,बलराज गुलेरिया ,प्रीतम ठाकुर ,डॉक्टर भूरी सिंह ,बलजीत चंबियाल, सुरजीत जसरोटिया ,नरेंद्र मनकोटिया,बिशाल गुलेरिया ,अवतार जरियाल सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं