राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाड़ा में स्वास्थय निरीक्षण कैम्प आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाड़ा में स्वास्थय निरीक्षण कैम्प आयोजित

राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाड़ा में स्वास्थय निरीक्षण कैम्प आयोजित ।




सरकाघाट : राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाड़ा में एकीकृत जागरूकता जांच अभियान के तहत आईसीटीसी एवं नागरिक अस्पताल बल्द्वाड़ा के सहयोग से रेड रिबन क्लब राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाड़ा द्वारा आज एक दिवसीय स्वास्थ्य निरीक्षण कैंप आयोजित किया गया, जिसमें एचआईवी -एडस, हैपटाइट्स-बी,सी, यौन रोगों, टीबी आदि के टैस्ट और स्वास्थ्य की जांच की गई ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कौंडल ने सभी विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। 

एकीकृत  स्वास्थय जांच  अभियान  के परामर्शदाता सोनू नागरिक अस्पताल सरकाघाट, प्रयोगशाला सहायक कमल शर्मा, सीएचओ ज्योति, पर्यवेक्षक राजेश कुमार आदि इस मौके पर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं