पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन खंड की मासिक बैठक प्रधान गुरदेव भारती की अध्यक्षता में हुई सम्पन
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन खंड नगरोटा सूरिया की मासिक बैठक प्रधान गुरदेव भारती की अध्यक्षता में हुई सम्पन
( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा )
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन खंड नगरोटा सूरिया की मासिक बैठक वुधवार को खण्ड प्रधान गुरदेव भारती की अध्यक्षता में टोडा पीर शगुन पैलेस नगरोटा सूरियां में हुई। इस अवसर पर एसोसिएशन के ब्लॉक नगरोटा सूरियां प्रधान गुरदेव भारती ने सरकार से अनुरोध किया कि पेंशनरों के शेष एरियर का एक मुश्त भुगतान किया जाए व महंगाई भत्ते व अन्य देनदारियों का भी शीघ्र भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि जनवरी 2016 से जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के देय भत्तों व जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों 50 प्रतिशत व 30 प्रतिशत देय भत्तों का भी शीघ्र एकमुश्त भुगतान किया जाए। बैठक में उपस्थित पेंशनरों ने एक सुर में मुख्यमंत्री सखविंद्र सुक्खू से पेंशन हर महीने की पहली तारीख को ही देने की मांग की। इससे पहले पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य व लुदरेट निवासी पेंशनर बृजभूषण के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर शोक प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं