इनीट मैथ प्रशिक्षण शिविर में राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
पालमपुर : हिमाचल प्रदेश के गणित प्रशिक्षण एवं प्रतिभा खोज ट्रस्ट द्वारा 16 सितंबर से 21 सितंबर तक एन आई टी हमीरपुर में आयोजित एक सप्ताह के इनीट मैथ 2024 प्रशिक्षण शिविर में राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की द्वितीय वर्ष की छात्राओं महक और साक्षी ने भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
( पालमपुर : केवल कृष्ण )
संस्थान के प्राचार्य डॉ महेंद्रपाल ने आज इन होनहार छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और भविष्य में भी संदर्भित क्षेत्र गणित में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहने को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर गणित विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश शर्मा तथा अन्य प्राध्यापकों डॉ अनुपम डोगरा,प्रो नरेश , डॉ आदित्य ओझा ने भी सुयोग्य छात्राओं को बधाई दी। छात्राओं ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में विशेष रूप से गणित विषय के मूलभूत सिद्धांतों को समझने और गणितीय गणनाएं और समस्याओं के समाधानों को तलाशने की प्रक्रिया पर बल दिया। इस शिविर में विद्यार्थियों को लेखक एस कुमरसेन और अजीत सिंह द्वारा लिखित गणित की पुस्तक " फंडामेंटल आफ मैथमेटिक्स निःशुल्क वितरित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं