लपियाना-सोहगा-हरनेरा सम्पर्क मार्ग पर सोहगा के समीप एक पिकअप पलट गई।
लपियाना-सोहगा-हरनेरा सम्पर्क मार्ग पर सोहगा के समीप एक पिकअप पलट गई।
शाहपुर :जनक पटियाल /
आपको बता दें कि पिछले वर्ष बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा गिर गया था। जिसकी विभाग ने एक वर्ष बीत जाने कर बाद भी सुध नही ली जिसके कारण शुक्रवार देर रात भारी बारिश के चलते एक पिकअप पलट गई। जिस बजह से हादसा पेश आया।आपको बता दें कि पिकअप लपियाना से हरनेरा जा रही थी कि भारी बारिश के चलते टूटी हुई सड़क का अनुमान नहीं लगा व पिकअप पलट गई। गनीमत यह रही कि पिकअप चालक को ज्यादा चोटें नहीं आई।फिर सुबह जेसीवी बुलाकर पिकअप को गड्ढे से निकाला गया।वहीं लोगों ने वताया की पिछले वर्ष ल्हासा गिरने से सड़क टूट गई थी। और जहाँ हादसे की संभावना बनी रहती है लेकिन विभाग ने। इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उंन्होने लोक निर्माण विभाग से मांग उठाई है की इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए
कोई टिप्पणी नहीं